हरिओम गुप्ता बौद्धिक भारत पुनासा
पुनासा – सनावद से पुनासाजा रही तेज तेज रफ्तार बस से एक बालिका के हाथो से अचानक मोबाईल हाथो से छूट गया और बस से बहार गिर गया, जैसे ही बालिका ने इस घटना को लेकर बस कन्डेक्टर को अवगत करवाया तो कन्डेक्टर ने मौके पर ही बस को रुकवाया एवं मानवता का परिचय देते हुए खुद बस से निचे उतर कर मोबाईल को लेकर सुपुर्द किया, कन्डेक्टर के इस कार्य को लेकर बस में बैठी सवारियों ने कन्डेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।