सतना जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अपना 9वां स्थापना दिवस मनाया

नीरज रवि वर्मा बौद्धिक भारत सतना

मध्यप्रदेश सतना जिले मे भीम आर्मी पूर्व संभाग सह संयोजक एड.प्रकाश वर्मा जी की उपस्थिति में आजाद समाज पार्टी का.जिला अध्यक्ष अता मोहम्मद अत्तू खान जी के नेतृत्व में भीम आर्मी सतना जिला प्रभारी सुरेंद्र भारती जी , तहसील रघुराजनगर प्रभारी श्यामा चौधरी जी, वा सतना जिला कमेटी के तत्त्वाधान में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 21 जुलाई 2024 9वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया 9वां स्थापना दिवस, इस कार्यक्रम में भीम आर्मी/ आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही सतना जिले के समस्त नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाईयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएं भी दी तथा भीम आर्मी को गांव गांव तक पहुंचाए जाने का लिया संकल्प।

Comments (0)
Add Comment