अमर ज्योति बस ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौके पर मौत दो घायल

छोटेलाल धीमान बौद्धिक भारत सनावद

सनावद शुक्रवार शाम करीब 5 बजे इंदौर की ओर से आ रही अमर ज्योति बस क्रमांक MP.10.P.9195 सनावद की ओर से जा रहे बाइक क्रमांक MP.47.ZA.5333 की राधा स्वमी के पास आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई अन्य दो घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस से बड़वाह सिविल अस्पताल पहुँचाया गया। ये तीनो राधेश्याम, अनार सिंह, बंसीलाल हरदा के रावेर खेड़ा छिपवाड़ा के बताये जा रहे हैं। आगे कार्यवाही हेतु मोरटक्का पुलिस चौकी ने बस जप्त कर ली है।

Comments (0)
Add Comment