ऑनलाइन हाज़िरी के विरोध मे शिक्षकों नें धरना दे कर दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़ -आज 16 जुलाई को शिक्षक एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों नें एन आई सी प्रतापगढ़ पर एकत्र होकर सांकेतिक धरना देने के बाद सक्षम अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया इनका कहना था की ऑनलाइन हाज़िरी का हम विरोध करते हैं और ज़ब तक ये निर्णय वापस नही लिया जायेगा तबतक विरोध जारी रहेगा,, क्युकी शिक्षक दूर से भी आते जाते हैं ऐसे मे अगर रास्ते मे कोई दिक्कत आ जाये तो उसे स्कूल पंहुचने मे देर हो सकती है और फिर शिक्षक अधिकारी के कोप भाजन बने और कार्यवाही झेले ऐसी दशा मे हम ऑनलाइन हाज़िरी प्रणाली लागु नही होने देंगे इस विरोध कार्यक्रम मे पूरे जनपद के शिक्षक ,शिक्षा मित्र एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment