सूरज कौशिक बौद्धिक भारत शामली
शामली- ज्ञात हो कि दिनांक 09/10.07.2024 की रात्रि को थाना झिंझाना क्षेत्रान्तर्गत वादी श्री बलविन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र चंदासिंह निवासी ग्राम सुन्दरनगर चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली के घर में घुसकर 05 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी व परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट कर घर में रखे 2 लाख 55 हजार रुपये, 02 सोने की अंगूठी, 02 सोने के कानों के कुण्डल, 01 सोने की हसली, 02 चांदी की पाजेब, 01 कीपैड़ मोबाइल फोन व अन्य सामान को लूट कर ले जाने की घटना के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी । तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थाना झिंझाना पुलिस, एसओजी/सर्विलांस टीम सहित 07 टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास जानकारी करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा साक्ष्यों के आधार पर लगातार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 03.08.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट/डकैती की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी शामली एवं थाना झिंझाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में झिंझाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला सुन्दर नगर में हुई डकैती की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी 01 अभियुक्त को अवैध 01 तमंचा 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर , लूटा हुआ मंगलसूत्र, चैन पीली धातु व लूटी गई धनराशि में से 5300/- रुपये नगद व ड़कैती व पुलिस मुठभेड़ में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्त सिमरनजीत व अनस को दिनाँक 19.07.2024 को बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त जावेद को दिनाँक 29.07.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है । यथाशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः- तालिब उर्फ टोपीवाला पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला ताड़वाला थाना झिंझाना जनपद शामली ।
आपराधिक इतिहास उपरोक्त अभियुक्तः- मु.अ.स. 281/24 धारा 311/127(2)/331(4)/317(3) बीएनएस थाना झिंझाना जनपद शामली, .मु.अ.स. 292/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना झिंझाना जनपद शामली ।
बरामदगी का विवरणः- अवैध तमंचा 01 मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर ।, .एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक चैन पीली धातु, लूटी गयी धनराशि के 5300/- रुपये नगद, ड़कैती व पुलिस मुठभेड़ में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रजि.नं. DL14 SS 0287
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः–.प्र.नि. श्री धर्मेन्द्र सिंह थाना झिंझाना जनपद शामली उ.नि. श्री पविन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी टीम जनपद शामली,उ.नि. श्री कुलदीप सिंह एसओजी टीम जनपद शामली, .उ.नि. श्री अजीत सिंह थाना झिंझाना जनपद शामली, उ.नि. श्री शिव बहादुर सिंह थाना झिंझाना जनपद शामली, हे.कां. अमित सांगवान थाना झिंझाना जनपद शामली, हे.कां. प्रदीप कुमार एसओजी टीम जनपद शामली, हे.कां. शादाब एसओजी टीम जनपद शामली, कां. शान्तनु यादव थाना झिंझाना जनपद शामली, कां. सुमित कुमार थाना झिंझाना जनपद शामली,कां. शिवम थाना झिंझाना जनपद शामली,कां. मनीष कुमार एसओजी टीम जनपद शामली, कां. रोहित कुमार एसओजी टीम जनपद शामली,कां. अनुज कुमार एसओजी टीम जनपद शामली, का. दीपक निर्वाण एसओजी टीम जनपद शामली