कसरावद- बाइक एवं ऑटो लोडिंग वाहन की हुई टक्कर, भाई बहन हुए गंभीर घायल

मुकेश शर्मा बौद्धिक भारत खरगोन

कसरावद के ग्राम पंचायत खलबुजुर्ग के ग्राम पांनवा में ऑटो लोडिंग वाहन एवं बाइक चालक की हुई जोरदार भिड़ंत घटना दोपहर की बताई जा रही बलकवाड़ा टी आई रामेश्वर ठाकुर पहुंचे पूरी टीम के साथ मौके पर जिसमें बाइक चालक मिथुन पिता नारायण उम्र 25 वर्ष एवं उसकी बहन पूजा पिता नारायण उम्र 21 वर्ष ग्राम कसारपुरा थाना बिस्टान जो इंदौर से अपने गांव कसारपुर बिस्टान जा रहे थे ग्राम पांनवा में हुआ एक्सीडेंट घटना के काफी देर बीतने के बाद भी 108 एंबुलेश मौके पर नही पहुंच पाई थी जहां पर मिथुन को गंभीर अवस्था में मराल कंपनी से टी आई द्वारा एंबुलेंस बुलवाकर तत्काल कसरावद शासकीय अस्पताल पहुंच गया जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया है

एंबुलेंस 108 पहुंची लेट लोगों द्वारा आरोप लगाया कि 1 घंटे पूर्व सूचना की गई थी स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ पूजा नारायण को 108 एंबुलेंस की मदद से कसरावद शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से खरगोन शासकीय अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Comments (0)
Add Comment