ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू,8 जून से हेलीकॉप्टर से नर्मदा परिक्रमा करने की तैयारी के लिए यहां पधारे

छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा

ओंकारेश्वर प्रदेश सरकार में तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू I उनके साथ समाज के ही महाराष्ट्र वर्धा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा सांसद और वर्तमान लोकसभा उम्मीदवार सांसद  रामदास  तड़स ,राष्ट्रीय राठौर समाज के अध्यक्ष अशोक राठौर ने भी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर पूजन अभिषेक किया एवं ओंकारेश्वर ममलेश्वर मंदिर एवं मां नर्मदा के बारे में समस्त जानकारी आंचलिक पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष एवं नगर पत्रकार संघ ओंकारेश्वर के उपाध्यक्ष देवेंद्र चौकसे ने दी एवं सभी का स्वागत माला एवं महाकाल की शाल उड़ा कर देवेन्द्र चौकसे ने स्वागत अभिनंदन किया। मीडिया चर्चा में रवि करण साहू ने बताया कि आगामी 8 जून को मां नर्मदा की परिक्रमा ओंकारेश्वर से हेलीकॉप्टर से करने की तैयारी के लिए यहां पर आया हूं I यह यात्रा नर्मदा क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों मठ मंदिर और जो नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा करते हैं मां नर्मदा की स्वच्छता के लिए काम करते हैं उनका सम्मान करेंगे इसके साथ ही पूरे विश्व में 108 देश में मां नर्मदा की परिक्रम के महत्व को बताने के लिए यात्रा की जाएगी भक्त निवास पर पत्रकार संघ अध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष देवेंद्र चौकसे, घनश्याम महिल्या, सनावद से राठौर समाज के लच्छू राठौर, ओंकारेश्वर के दीपेश राठौर ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया, और देवेंद्र चौकसे के सानिध्य में ओंकारेश्वर ममलेश्वर के दर्शन लाभ लेकर सभी इंदौर के लिए रवाना हो गए।

Comments (0)
Add Comment