कुक्षी तहसील के ग्राम रेक्टी में मानकर समाज की मीटिंग संपन्न

करण सिसोदिया बौद्धिक भारत कुक्षी

कुक्षी तहसील के ग्राम रेक्टी में दिनांक 25-05-2024 शनिवार को मानकर समाज की मीटिंग लि गई थी जिसमे , जय मान ग्रुप मानकर समाज ग्राम रेक्टी जुजारू कार्यकर्ता अध्यक्ष अभय सिंग,हीरालाल बगेल एवं, मां सरस्वती ग्रुप मानकर समाज ग्राम भवरिया उपाध्यक्ष रुखड़िया सिसोदिया , सन्तोष डोडवा ,पवन बामणिया, मोहन , बाबू डावर ,रुकड़ियां भाई , एवं मानकर समाज ग्राम निबोल के अध्यक्ष पवन जी निगवाल एवं उपाध्यक्ष ,कमल डावर, समस्त गांव से समिति शामिल हुई विज्ञापन देते हुए रुखड़िया सिसौदिया ने बताया कि ग्राम भवरिया में मानकर समाज 121 घर की समिति हम चला रहे हैं और अगर हमारी समाज मे कोई की मौत या कोई अन्य घटना हो जाती है तो उसे सहायता प्रदान करती है ग्राम की समिति और अगर हमारे समाज व समिति में जो जुड़ा हुआ है उसके यहां अगर कोई की मृत्यु हो जाती है तो पहले दिन का पूरा खर्चा समिति उठाती है और सभी समाज बंधुओ से हाथ जोड़ निवेदन किया की अगर समाज आगे बढ़ाना है तो एकत्रित रहना होगा वह एकजुट रहना होगा और नशा मुक्ति का संदेश देते हुए रुखड़िया सिसौदिया ने कहा कि नशा एक नास की जड़ है भाइयों जितना हो सके नशे से दूर रहे इसमें अपनी भी बदनामी है वह परिवार की भी बदनामी है जैसे अन्य प्रकार के भी नशे होते हैं तो नशे से दूर रहे वह समाज को आगे बढ़ाने के लिए कुछ कार्य करें और मानकर समाज उत्थान समिति की हर गांव हर शहर में समितियां गठित है व हो रही हैं तो सभी समाज बंधुओ से निवेदन करता हूं एक दूसरे की टांग ना खींचे वह उसे गिराने की ना सोचे जो अच्छा कर रहा है उसे करने दे व न कर सके तो उसका साथ देवे, एवं पवन निगवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि समाज के माध्यम से हमने इस वर्ष मां नर्मदा महापुराण कथा करवाई ग्राम निंबोल में वह सभी समाज बंधुओ ने हमारा सहयोग किया, ग्राम निंबोल समिति आप सभी मानकर समाज बंधुवो का आभार नियुक्त करती है।

Comments (0)
Add Comment