किसान भाई आवश्यकतानुसार करें उर्वरक का अग्रिम भण्डारण

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 25 मई 2024/ जिले के किसान भाईयों हेतु आगामी खरीफ मौसम में उनकी आवश्यकतानुसार रासायनिक खाद उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा अग्रिम भण्डारण योजना अंतर्गत उर्वरकों का भण्डारण करवाया जा रहा है । योजना में 4 प्रमुख उर्वरक यूरिया, डी.ए.पी., काम्प्लेक्स व पोटाश को शामिल किया गया है । योजना 1 फरवरी से 31 मई 2024 तक ही है ।
उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्रों एवं सहकारी समितियों में यूरिया 12377 मेट्रिक टन, डीएपी 4598 मेट्रिक टन, एनपीके 2673 मेट्रिक टन, पोटाश 1636 मेट्रिक टन, सुपर फॉस्फेवट 6504 मेट्रिक टन, अमोनियम सल्फेट 37 मेट्रिक टन व निजी डीलरों की दुकानों पर यूरिया 10494 मेट्रिक टन, डीएपी 561 मेट्रिक टन, एनपीके 1817 मेट्रिक टन, पोटाश 273 मेट्रिक टन, सुपर फॉस्फेवट 7390 मेट्रिक टन, अमोनियम सल्फेेट 162 मेट्रिक टन, कुल 48522 मेट्रिक टन की व्यवस्था की गई है।
जिले में रेंक पाईन्ट नही होने से खरीफ में उर्वरकों की कमी आ सकती है। अतः जिले के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपने बैंक की लिमिट अनुसार खरीफ फसलों हेतु यूरिया, डी.ए.पी. व अन्य खादों का अग्रिम भंडारण समय पूर्व अभी से उठाव कर लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

Comments (0)
Add Comment