रामलाल सोलंकी
बौद्धिक भारत सेंधवा/बड़वानी
सेंधवा पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई
दिनांक 22.03.24 को भी फरियादी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 21.03.2024 को उसकी लाल रंग की सीडी डिलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP-46-MP-3621 को कोई अज्ञात बदमाश किला अंदर वेयरहाउस में से चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 124/24, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला बड़वानी में ऑपरेशन हवालात चलाया जा रहा है, जिसमे जिले की लंबित मोटरसाइकिल चोरी, नकबजनी, फरार स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी, अवैध आर्म्स, गांजा, स्प्रिट, शराब की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा शहर में बढ़ती हुई मोटर साइकिल चोरी पर अकुंश लगाने के लिए एवं लंबित मोटर साइकिल चोरी की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई जिसमें टीम को घटनास्थल के आसपास तकनीकी साक्ष्य मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार एवम एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में घटना स्थल के आसपास मिले साक्ष्य पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में टीम द्वारा एकत्रित साक्ष्य के आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी शांतिलाल उर्फ शांत्या पिता शिवराम बर्डे निवासी देवझिरी कॉलोनी सेंधवा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल जप्त की गई। आरोपी ने शांतीलाल ने बताया की मैने व मेरे साथी अभिराज उर्फ छोटू अनजाने ने सेंधवा से एक लाल रंग की सीडी डिलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP-46-MP-3621 चुराई थी।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया की सेंधवा शहर की टीम द्वारा 2,000/- रू. के फरार ईनामी बदमाश अभिराज उर्फ छोटू अनजाने को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी अभिराज उर्फ छोटू अनजाने का ICJS सॉफ्टवेयर में अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी के विरूद्ध मारपीट का 01 अपराध पाया गया तथा आरोपी अभिराज उर्फ छोटू अनजाने से अन्य चोरी के संबंध में पुछताछ की जा रही है।