बुरहानपुर में दुष्कर्म करने वाले के घर पर चला बुलडोजर

सशक्त पत्रकार समिति, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा और यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन व अन्य की मांग के बाद बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी के घर पर न्याय संगत कार्यवाही हुई, पत्रकार संगठनो के पदाधिकारियों ने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित कर शासन से आरोपी को जल्द फांसी देने की मांग की।

छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा

बुरहानपुर में हुई शर्मसार कर देने वाली घटना जिसमें 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गई थी, इस मामले में दोषी गौरव उर्फ कुशल को फांसी देने सहित उसके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग पत्रकार संगठनों व अन्य द्वारा की गई थी। मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन एक्शन मोड में आया और आज यानी गुरुवार को आरोपी के घर पर बुलडोजर चला कर उसके घर को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई, बता दें कि सशक्त पत्रकार समिति, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा, और यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी आरोपी को फांसी देने की कार्रवाई भी की जाए और मृतक बालिका के परिजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाए। यह तीन मांगों में से एक मकान पर बुलडोजर चलाने वाली मांग को पूरा किया गया, जिस पर संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि प्रशासन ने हमारी व अन्य लोगों की मांग पर आरोपी के घर पर जो बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है उसके लिए हम प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और मांग करते हैं कि आरोपी गौरव उर्फ कुशल को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए भविष्य में अन्य व्यक्ती इससे सबक लेकर इस तरह का कृत्य नहीं कर सकें। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने भी कार्यवाई को लेकर प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कार्रवाई बिटिया व परिजन के हित में न्याय की पहल बताया। वहीं यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने कहा कि मृतक बालिका को न्याय मिला अवसर पर कलीम खान, प्रीतम महाजन, तौकीर आलम, फैसल समरोज, भगवानदास शाह, सोहेल खान, अनिल महाजन सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यवाई के लिए प्रशासन का धन्यवाद अदा किया।

Comments (0)
Add Comment