छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा
ओंकारेश्वर में मंगाई बाई वार्ड क्रमांक 5 ओंकारेश्वर की है पुराना ब्रिज बर्ड चौक की पीढ़ियां उतरते समय गिर गई बाथरूम करने जा रहे थे चलते समय चलने से साड़ी में चप्पल अटकने से गिर गई सर पर पीछे की गंभीर चोटें आई जिसके अंतर्गत ओंकारेश्वर मंदिर ज्योतिर्लिंग के ट्रस्ट के कर्मचारियों ने उनको जेपी चौक एंबुलेंस तक पहुंचा बुजुर्ग माताजी को तत्परता ओंकारेश्वर सरकारी हॉस्पिटल मंगाई माताजी को पहुंचाया गया उम्र 70 वर्ष की है भीषण गर्मी में अत्यधिक उम्र के हिसाब घबराहट उत्पन्न होना स्वाभिक है मंदिर ट्रस्ट के आसपास कोई भी स्थाई चिकित्सक डॉक्टर मौजूद नहीं है हजारों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगर ओंकारेश्वर दर्शन करने आ रहे हैं तथा फिलहाल में कहीं भी चलित या कोई स्थाई डॉक्टर सुचारु व्यवस्था नहीं है तथा नगर परिषद ने गर्मी से बचने के लिएकोई भी छायादार घाटों पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है।