10वी एवं 12वी के मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 22 मई 2024 / कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बुधवार को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के सभागृह में माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की कक्षा 10वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं में बड़वानी के मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बंधाई दी। उन्होने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि इसे अंत ना मानकर आगे भी परीक्षाओं में इसी तरह से सफलता प्राप्त करें । इस अवसर पर प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपके जीवन का यह महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो आपके आगामी जीवन की दिशा व दशा को निर्धारित करता है। जीवन की हर स्पर्धा को जीत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें, उन्होने छात्र-छात्राओं से यह भी जाना कि वे भविष्य में वह आगे क्या बनाना चाहते है। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान सहित जिले की स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता उपस्थित थे।
इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने कक्षा 10वीं में शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री विनय कुमार गोयल, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री आर्यन कनासे, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी प्राची सोलंकी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री राजकुमार कर्मा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की प्रियांशी गाटे, शासकीय बालक हाई स्कूल सेंधवा के श्री मोहित मण्डलोई, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री जय मुकाती, शासकीय बालक उमावि ठीकरी के श्री सोमेश काटकर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री विपुल सोनी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री शुभ राणे को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी काजल बर्डे, शासकीय उत्कृष्ट उमावि कुमारी विनिता डावर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि तलवाड़ा बुजुर्ग की कुमारी हशिका मुकाती, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी के श्री अमित धनगर, शासकीय कन्या उमावि अंजड की कुमारी सलोनी यदूवंशी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी बबली आर्य, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी सनिधि डोडवे, शासकीय कन्या उमावि राजपुर की कुमारी चंचल, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वानी की कुमारी पूजा भार्गव, शासकीय बालक उमावि अंजड के श्री हरिओम डावर को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालय हुए सम्मानित
जिले की शासकीय संस्थाओं के प्राचार्याे श्री असलम खान, श्री विनोद सागर, श्री कुवंरसिंह बडोले को भी उनकी संस्थाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत होने पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ए.आर.मुजाल्दे, श्री रमेश चौहान, श्री राहुल श्रीवास्तव, श्री अनिल मिश्र, श्री मनोज भावसार, श्री संतोष डावर सहित शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व पालकगण उपस्थित थे। सम्मान समारोह का संचालन जगदीश गुजराती ने किया व आभार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान ने माना।

Comments (0)
Add Comment