आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों द्वारा इंटरस्टेट चेक पोस्ट को लेकर नगर परिषद चोपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र में बॉर्डर मिटिंग का किया आयोजन ।

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गहलोद, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला जलगांव महाराष्ट्र डॉ0श्री महेश्वरी रेड्डी के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमाओं पर बार्डर चैकिंग लगाकर प्रभावी चैकिंग हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जलगांव महाराष्ट्र श्रीमती कविता मेरकर, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, एसडीओपी चौपड़ा महाराष्ट्र श्री कुणाल सोनवणे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला माधवसिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी चौपड़ा ग्रामीण कावेरी कमलाकर महाराष्ट्र एवं मध्यमप्रदेश के उपस्थित अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के बार्डर थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी बॉर्डर वाहन चैकिंग कर महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में निवासरत फरारी, स्थाई, गिऱफ्तारी वाऱण्टियो को गिरफ्तार करने, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नगर परिषद चोपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र में बॉर्डर मिंटिग का आयोजन

कर निस्पक्ष लोकसभा चुनाव को लेकर निर्देशित जारी कर एक टीम की भाती कार्य करने पर आपसी समन्वय स्थापित किया गया। लोकसभा चुनाव को लेकर दोनो राज्यों के सीमावर्ती गांव में अंतरराज्यीय मीटिंग को लेकर थाना वरला तथा थाना चौपड़ा ग्रामीण से लगे ग्राम चेकपोस्ट उमर्टी, गैरुघाटी पर बॉर्डर चैक पोस्ट लगाकर अवैध गतिविधियो आर्म्स, शराब, स्प्रिट, गांजा आदि पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपुर्ण तरीके से संपन्न कराने के परिपेक्ष्य में दोनों राज्यों की सीमावर्ती ग्रामों एवं आमजाही राहों पर पुलिस बल तैनात कर चुनाव में खलल उत्पन्न करने वाले एसे लोगों को पहले से ही चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। दोनो राज्यों के सीमावर्ती जिले के आपराधिक प्रवृत्तियो के व्यक्तियो पर नजर रख न्यायालय से जारी स्थायी, फरारी तथा गिरफ्तारी वारंटियो की पतारसी कर विशेष टीम बनाकर वॉरंट तामिली हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक वॉरंट तमिल करने को लेकर भी चर्चा की गई। बाद बड़वानी एवं जलगांव पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौपड़ा से वैजापुर, गैरुघाटी चेकपोस्ट व उमर्टी चेकपोस्ट का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया व ग्राम उमर्टी में सीकलीगर समुदाय की बैठक आयोजित कर ग्राम में हो रहे अवैध हथियार निर्माण को लेकर सिकलीगर समुदाय के लोगो को एकत्रित कर अवैध फायर आर्म्स निर्माण को बंद कर हथियार निर्माण के गोरखधंधे को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने के संबंध में बताया गया।चुनाव के दृष्टीकोण से चैकपोस्ट पर प्रभावी चैकिंग कर अवैध शराब तस्कर, गाँजा तस्कर, अवैध आर्म्स एवं आदी तस्करी पर रोकथाम को लेकर वाहन चैकिंग करने एवं वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर सबंधित थाना एवं थाना प्रभारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र बार्डर पर स्थित मतदान केन्द्र की चैकिंग कर भ्रमण करते हुए गठित टीम एसएसटी, सेक्टर पुलिस, सेक्टर अधिकारी को सबंधित बार्डर के थानो के थाना प्रभारीगण के नम्बर देकर मतदान केन्द्र मे भ्रमण कर सबंधित अधिकारीगण से समन्वय स्थापित कर सतत प्रभावी वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Comments (0)
Add Comment