रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 03 फरवरी 2024/शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन के साथ आज प्राचार्य डॉ. वंदना भारती एवं कोर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. जगदीश मुजाल्दे जी एवं स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ. स्नेहलता मुझाल्दे के मार्गदर्शन में 02 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया तथा अतिथियों का परिचय स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा द्वारा दिया गया है एवं अतिथियों का परिचय देते हुए कहा कि स्नेह सम्मेलन युवाओं को लिए आवश्यक होता है क्योकि इससे छात्राओं का सर्वव्यापी विकास होता है। उन्होने युवाओं को निरंतर कार्य करने के लिए कहा । राष्टीªय शिक्षा निति को बढावा देते हुए कहा कि स्नेह सम्मेलन छात्राओं के कलात्मकता उनके विकास और आगे बढाने के उपर जोर दिया गया है। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्रसिंह पटेल, सांसद, लोकसभा क्षेत्र खरगोन-बड़वानी, विशेष अतिथि – श्री बलवंतसिंह पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत, जिला-बड़वानी, विशेष अतिथि – श्री कमल नयन इंगले, अध्यक्ष, भा.ज.पा. जिला-बड़वानी, एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अमित शर्मा, जिला संगठन दर्शन कहार उपस्थित रहे। लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल देश का भविष्य सुधारने वाली बेटियों को प्रणाम करता हुए अपने विचार व्यक्त किये उन्होने छात्राओं को कहां आप महाविद्यालय में आने से पहले विद्यालय में थे। जहां आपको विद्या मिलती थी अब आप महाविद्यालय मे आ गई है और महाविद्यालय आपको महान बनने के लिए मिलता है। इसलिए महाविद्यालय कहा जाता है मैं बस यही कहना चाहता हु कि आपके पीछे आपके माता पिता का बड़ा विश्वास है यह विश्वास आपके साथ जीवन भर रहता है आप जब सुबह उठे तो माता पिता का विश्वास याद करके उठे। दोस्त हमेशा ऐसे रखे जो आपको हमेशा सकारात्मक विचारों से भरे महाविद्यालय के प्राचार्य , प्राध्यापक,कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी ये सभी आपका परिवार है। महाविद्यालय के कर्मचारी की सेवा को आप अभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि वह हमेशा आपके आने से पहले आपकी टेबल साफ रखता है आपके पानी की व्यवस्था करना है और आपके जीवन में आप आगे बडो बस यही मनोकामना करता है। आप हमेशा अपने विचार सकारात्मक एवं उंचे रखो आप अच्छी शिक्षा लो और महाविद्यालय का हमारे जिले का , हमारे भारत देश का नाम रोशन करें उन्होने प्राध्यापको को संबोधित करते हुए कहां कि आप ऐसी अच्छी शिक्षा बच्चों को दे जिससे कि जिन्दगाी के हर एक पढाव पर ये बेटियां आपको याद रखें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल द्वारा छात्राओं को बताया कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन मे आपको जो भी पुरस्कार मिल रहे है वो आपकी मेहनत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। और इस सपने को पुरा करने में भारत की बेटियों का बहुत बड़ा योगदान रहेगा आप सभी बेटियां शक्तिशाली नारी के रूप में उभरे एवं भारत देश को उचाईयों पर ले जाए।
जिलाध्यक्ष श्री कमल नयन इंगले ने छात्राओं को समबोधित करते हुए कहां आपके प्राध्यापक आपको शिक्षा के लिए प्रेरित करते है और प्रेरित होकर आज आप पुरस्कृत हो रही है । आप बहनों से मेरा निवेदन है कि आप विकसित भारत बनाने में अपना पुरा योगदान दे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां है भारत कि बेटिया सशक्त बने रोजगार उन्मुखी बने आप अपनी प्रतिभा के अनुसार अपना लक्ष्य प्राप्त करें एवं प्रयत्नशील हमेशा बने रहे। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अमित शर्मा छात्राओं को जागरूक करते हुए कहां युवा पीडी वायु की तरह होती है युवा का उल्टा वायु ही तो होता है आप अपने जो भी लक्ष्य निर्धारित करें जो भी सपने देखे उन्हे पाने के लिए वायु की तरह तेज रहकर अपना पुरा ध्यान अपने उदेश्य पर रखकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें । जिला संगठन दर्शन कहार ने कहां फुल नहीं चिंगारी है, हम भारत की नारी है। से अपने विचार छात्राओं के बीच रखते हुए कहां आपका जीवन सफल केवल शिक्षा पाकर नहीं बनेगा आप हमेशा सफल नहीं सार्थक बनने का प्रयास करेे उन्होने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को महत्व देते हुए कहां की आज हम हमारे देश के उन महानायकों से परिचित हो रहे है। जिन्होने हमारे देश के लिए बलिदान दिए समाज के लिए कई कार्य किये गये। हम हमारे आदर्श ऐसी महानायकों को बनाये जिन्होने देश का नाम हमेशा उंचा रखा तन समर्पित मन समर्पित भारत मां को मेरा पुरा जीवन संर्पित इन विचारों को रखते हुए आप समाज एवं देश के लिए कार्य करें । महाविद्यालय में पुरे वर्ष भर में आयोजित की गई गतिविधियों एवं वार्षिक स्नेह सम्मेलन कि विभिन्न गतिविधियों में कई छात्राओं में भाग लिया एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय मे खेल गतिविधियों के अंतर्गत कुशल शारीरिक तकनीक एवं प्रशिक्षण द्वारा छात्राएं महाविद्याल स्तर/जिला स्तर/राज्य स्तर/अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर आने वाली प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्र पटेल सांसद द्वारा स्पोर्ट्स किट प्रदान किया । राष्ट्रीय वेबिनार कोशल आधारित अधिगम विषय पर किया गया जिसकी शोध पुस्तिका का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया पुस्तक संपादन डॉ.कविता भदौरिया एवं प्रियंका देवड़ा द्वारा किया गया। वार्षिक स्नेह सम्मेलन की गतिविधियों सास्कृतिक साहित्यिक, कलात्मक, व्यंजन आदि गतिविधियों मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाली छात्राओं को शिल्ड एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। क्रिड़ा गतिविधि के प्रभारी वर्ष भर में आयोजित होने वालीगतिविधियों मे प्रथम एवं द्वितीय स्थान वाली छात्राओं को पुरस्कार क्रिड़ा अधिकारी डॉ.महेश कुमार निंगवाल द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रविन्द्र बरडे द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ.स्नेहलता मुझाल्दा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ. कविता भदौरिया, स्नेहलता मुझाल्दा, डॉ. जगदीश मुजाल्दे, डॉ. मनोज वानखेड़े, डॉ. महेश कुमार निंगवाल, डॉ. दिनेश सोलंकी, डॉ. सुनीता भायल, डॉ. प्रियंका देवड़ा, प्रो. सीमा नाईक डॉ. विक्रम सिंह भिड़े, प्रो. अंकिता पागनिस, श्रीमती रेखा बिसेन, डॉ. तंजीम कायनात शेख, प्रो. शोभाराम वास्केल, डॉ. पद्मा आर्य, श्री कृष्णु यादव, प्रो. प्रियंका शर्मा, प्रो. आयुषी व्यास, श्री दीपक बिल्लौरे, श्री संदीप दासौंधी एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्राएँ उपस्थित रही।