यूटीबी कर्मचारियों का हो सेवा विस्तार – जेडी चारण

निकिता जोशी बौद्धिक भारत समाचार

राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजकर यूटीबी कर्मचारियों के सेवाविस्तार की मांग की , कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने बताया है कि पुर्व में चिकित्सा विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध नर्सिंग अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर को सविंदा पर यूटीबी पर सेवाएं ली थी , लेकिन इनका सेवाकाल 31 दिसम्बर तक ही था या नई भर्ती तक ,लेकिन अभी तक नई भर्ती जो प्रक्रियाधिंन है व कोरेना को देखते हुए और नई भर्ती तक इनकी सेवा विस्तार कर इन हजारों कर्मचारियों को राहत प्रदान करने का संगठन विन्रम अनुरोध करता है ,बहोत से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीयो ने यूटीबी पर सेवा समाप्ति के आदेश तक कर दिए हैं, जिसको अविलंब रोक लगवाई जावे , साथ ही प्रक्रियाधिंन भर्ती नर्सिंग की जो पिछले एक साल से चल रही है,जिसको पूर्वर्ती सरकार की लेटलतीफी के कारण पूरी नहीं हो पाई , बेरोजगारों के साथ छलावा किया गया , युवाओं व बेरोजगारों के किरण के रूप में आई नई सरकार से बेरोजगारों को काफी उम्मीदें है अतः उनको भी भर्ती पूर्ण कर नर्सेज बेरोजगारों को राहत प्रदान करेंगे।

Comments (0)
Add Comment