सुभाष पटेल बौद्धिक भारत राजपुर
इन दिनों ग्राम खजुरी में किसान मोटर चोरों से परेशान हैं आए दिन खेत में रखी पानी की मोटरो पर मोका देखते ही चोर रात में दावा बोल देते हैं बात करें कल रात की तो किसान नानूराम मुजाल्दे ने बताया की कल रात मेरी तीन हासपावर की पानी की मोटर खेत के पास नाले में रखी थी जो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई कुछ दिन पूर्व भी यहां से एक मोटर चोरी हो गई थी जब मैं रात दो बजे खेत में सिंचाई के लिए गया तो नाले में रखी मोटर वहां से गायब थी पाईप और केबल कटा हुआ मिला जिसके सम्बन्ध में आज ठिकरी थाना प्रभारी को आवेदन देकर मौके का पंचनामा बनाकर कानुनी कारवाही कि जाये।