ये है ग्राम खजुरी की सड़कें जो इन दिनों तालाब बनी हुई है

सुभाष पटेल बौद्धिक भारत राजपुर

राजपुर तहसील के ग्राम पंचायत खजुरी की सड़कें इन दिनों तालाब बनी हुई है बात करें मेंन रोड़ की तो यहां गांव का पूरा गन्दा पानी रोड पर इकट्ठा हों जाता है मैंन रोड़ होने के कारण राहगीरों को यही से गुजर कर निकलना पड़ता है रोड किनारे नाली निर्माण के लिए खुदाई एक महीने से खोदकर रखी है जिसके कारण नालियों का सारा पानी रोड पर इकट्ठा हो रहा है तो कहीं निकासी न होने के कारण नालियों का गंदा पानी रोड पर ही जमा हो रहा है वहीं बात करें गांव के कालोनी में जाने के रास्ते की तो यहां भी कीचड़ और नाली के गंदे पानी में रोड़ तब्दील हो गया है कालोनी में आदिवासी छात्रावास भी बना हुआ है छात्र वास में जाने वाले शिक्षको , बच्चों व अधिकारियों और ग्राम के स्कूल जाने वाले बच्चों मजदुरो किसानों रहवासियों सभी को इसी कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाना पड़ता है वहीं रहवासियी भी इस कीचड़ से काफी परेशान हैं उनका कहना है इस कीचड़ व गंदे पानी की वज़ह से बिमारियो का भी डर बना रहता है पंचायत में बार बार अवगत कराने के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा है।

Comments (0)
Add Comment