ग्राम खजुरी में आज 45 फिट ऊंचे रावन के पुतले का करेंगे दहन

सुभाष पटेल बौद्धिक भारत राजपुर

ग्राम के युवाओ ने बताया की हम कई सालों से रावन का पुतला बनाते आ रहे हैं जो की इस बार हमने 45 फिट का पुतला बांस बलियों से बनाया है जो कि आज शाम को गांव के मुख्य मार्गों से विशाल रैली निकाल कर मेला मैदान पहुंचेगी जहां पर पटाखों से आतिशबाजी कर रावन के पुतले का दहन किया जायेगा।

Comments (0)
Add Comment