मांधाता विधायक द्वारा महाशिवपुराण कथा का आयोजन।

छोटू चौहान बौद्धिक भारत खंडवा

ओमकारेश्वर विधायक द्वारा महाशिवपुराण सात दिवसीय कथा का आयोजन रखा गया जिसमें आसपास के सभी गांव की जनता ने आकर भगवान शिव मां पार्वती की कथा बड़े श्रद्धा भाव से श्रवण कर रहे हैं आज विशेष अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह सोलंकी सनावद देवी सिंह जी एवं सज्जन सिंह पूर्व सरपंच विनोद भाई विधायक महोदय के दोनों पुत्र प्रीतम सिंह एवं दीपक भैया मीडिया प्रभारी दांगी जी एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथसरपंच मंत्री सभी उपस्थित थे साथी भगवान शिव मां पार्वती का स्वयंवर भी रचा गया जिस पर सभी श्रद्धालुओं ने नाचते गाते बड़े हर्षोल्लास से मनाया आखरी में सबको भोजन प्रसादी सविनय सभी ने बड़े श्रद्धा से ग्रहण किया।

Comments (0)
Add Comment