हिमाचल के जिला मंडी में रोजगार का सुनहरा अवसर युवाओं को मिलने वाला है ITI मंडी में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुक्रवार से ITI पास ट्रेनीज के लिए 2 दिवसीय कैंपस इंटरव्यू करवाने जा रही है। और यह एक रोजगार पाने के लिए युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जानकारी देते हुए ITI मंडी के प्रिंसिपल शिवेंद्र डोगर ने दी है और बताया है कैंपस इंटरव्यू के लिए अभियार्थियों की योग्यता दसवीं में कम से कम 40% अंक और ITI में 50 प्रतिशत अंक और आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए वही उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी 2018,19, 20, 21 और 2022 में ITI पास आउट होना चाहिए।
इस कैंपस इंटरव्यू में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और टैक्टर मैकेनिक ट्रेड के युवक अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं| उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को गुजरात की सुजुकी कंपनी द्वारा 21 हजार मासिक वेतन के साथ और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।